Breaking News

नम: शिवाय के सवा करोड़ जाप करने का लक्ष्य

श्रीगंगानगर में रामेश्वरम सेवा समिति की ओर से संचालित अग्रसेन चौक स्थित शिव मंदिर में उमाशंकर मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय किया गया कि 11 जुलाई को 4 यजमान रुद्राभिषेक करवा कर भगवान शिव का पांच अक्षर का बीज मंत्र नम: शिवाय के जाप शुरू कर देंगे। इस बार पूरे सावन में 1 करोड़ 25 लाख जाप करने का लक्ष्य रखा गया है। समिति की ओरसे यह कार्यक्रम वर्ष 2007 से लगातार चल रहा है।
कार्यक्रम संयोजक सीए पवन मित्तल ने बताया कि 11 अगस्त को 108 यजमान भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। 
 

No comments