व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पेयजल, कई कॉलोनियों में पानी की किल्लत
भीषण गर्मी के चलते श्रीगंगानगर शहर के अंतिम छोर में बसी कॉलोनियों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। वहीं शहर के वार्ड नम्बर 38 एल ब्लॉक एरिया में दर्जनों स्थानों पर व्यर्थ में पानी बह रहा है। एल ब्लॉक में डाक्टर चुघ चौक से पार्षद के मकान के पास मुख्य मार्ग, पूर्व पार्षद वाली गली सहित अन्य गलियों में दर्जनों कनैक्शनों से हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है।
मुकेश बिश्नोई सहायक अभियंता पीएचईडी ने कहा की 'एल ब्लॉक में व्यर्थ पानी बहने की जांच करवाते हैं। जिन घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध कनैक्शन छोड़े हुए हैं उन्हें बन्द करवा दिया जाएगा।
मुकेश बिश्नोई सहायक अभियंता पीएचईडी ने कहा की 'एल ब्लॉक में व्यर्थ पानी बहने की जांच करवाते हैं। जिन घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध कनैक्शन छोड़े हुए हैं उन्हें बन्द करवा दिया जाएगा।
No comments