Breaking News

अग्रवाल सहभोज 21 सितम्बर को

श्रीगंगानगर. अग्र समिति की ओर से अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 24 वां विशाल अग्रवाल सहभोज 21 सितम्बर 2025 को शाम 7 बजे गगन पथ स्थित अमर पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के हजारों नागरिकों को महाराजा अग्रसेन जयंती के पर्व पर एक ही जाजम पर बिठाकर, उन्हें परिवार सहित मनुहारपूर्वक भोजन कराया जाएगा। प्रचार मंत्री दिनेश गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय किया गया। इस बैठक में सचिव महेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगल, कार्यक्रम संयोजक सुरेश खारीवाल, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल खारीवाल, चंद्रेश गोयल, सहसचिव जेपी गुप्ता, नरेश गुप्ता, पंकज बंसल, प्रचारक बलवंत चौधरी आदि मौजूद रहे।
 

No comments