महाकाल मंदिर में साधु वेश में छिपा चिट्टा तस्कर गिरफ्तार: हनुमानगढ़ पुलिस ने उज्जैन से दबोचा
हनुमानगढ़ में चिट्टा तस्करी के एक मामले में फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी साधु वेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में रह रहा था और वहां खुद को 'पूर्णराम अघोरीÓ के नाम से पुजारी बताता था।
पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ हरी शंकर ने बताया कि टाउन थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया की 14 मार्च 2023 को थाना हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में नवीन कुमार और सुरेन्द्र कुमार उर्फ छिन्दा को 115 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ पूर्णराम शर्मा निवासी विजयनगर से खरीदा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूर्णराम की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ हरी शंकर ने बताया कि टाउन थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया की 14 मार्च 2023 को थाना हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में नवीन कुमार और सुरेन्द्र कुमार उर्फ छिन्दा को 115 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ पूर्णराम शर्मा निवासी विजयनगर से खरीदा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूर्णराम की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था।
No comments