वानखेड़े स्टेडियम का सुरक्षा मैनेजर निकला चोर, लाखों में बेची 261 आईपीएल जर्सी
वानखेड़े स्टेडियम में तैनात एक 43 वर्षीय सुरक्षा मैनेजर को 261 इंडियन प्रीमियर लीग की जर्सियों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
चोरी के इस मामले में इन जर्सियों की कीमत लगभग 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 जून को खान ने बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से आईपीएल 2025 की जर्सियां चुरा ली थीं. यह स्टोर दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम परिसर में है. इसके बाद आरोपी ने कई जर्सियां ऑनलाइन और हरियाणा के एक डीलर को बेच दीं.
चोरी के इस मामले में इन जर्सियों की कीमत लगभग 6.52 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 जून को खान ने बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से आईपीएल 2025 की जर्सियां चुरा ली थीं. यह स्टोर दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम परिसर में है. इसके बाद आरोपी ने कई जर्सियां ऑनलाइन और हरियाणा के एक डीलर को बेच दीं.
No comments