Breaking News

अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आ के खुद माला पहनाऊंगा

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बुधवार को बीकानेर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान स्टेशन पर हुआ फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत हुआ. यहां मीडिया से बात करते हुए पीएम और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 26 लोगों को जो मौत के घाट उतारा. देशवासी जानते हैं कि चूक कहां हुई, उसमे पनिशमेंट किसको दिया गया, किसी ने इस्तीफ़ा नहीं दिया. अमित शाह ने इस्तीफ़ा नहीं दिया, जनता जानना चाहती है,
मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आपको आ के खुद माला पहनाऊंगा, आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह.

No comments