Breaking News

गो सेवा समिति की नई कार्यकारिणी गठित

श्रीकरणपुर कस्बे की गो सेवा समिति गोशाला की आम बैठक आयोजित की गई इस बैठक में समिति की नई कार्यकारणी गठित की गई। समिति के डॉ.हजारी लाल मुटनेजा ने बताया कि समिति के संस्थापक बाबा आकाश मुनि की देखरेख मे नई कार्यकारिणी गठित की गई। इसमें सीताराम मिश्रा, सुरजीत सिंह को संरक्षक, डॉ हजारी लाल मुटनेजा को गौ सेवा प्रमुख,खेमचंद गोयल अध्यक्ष, सुभाष चंद बवेजा उपाध्यक्ष, अशोक कुमार सिंगला सचिव, सतीश कुमार चुघ सहसाचिव, टेकचंद बुडाकिया कोषाध्यक्ष, राजेश मुंजाल सह कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश पाहवा प्रभारी अशोक आहूजा व सुरेन्द्र कुमार गोयल को सह प्रभारी बनाया गया।

No comments