Breaking News

विदेशी लोगों को भी फांसते थे ठगए बैंक खातों की डिटेल जुटाने में लगी पुलिस

श्रीगंगानगर में प्रेत आत्मा का साया, खोया-पाया, वशीकरण, रूठे पे्रमी, पे्रमिका को वापिस बुलाने, विदेश यात्रा, खोया धन प्राप्त करने सहित अनेक दावे करने वाले तीन फर्जी एस्ट्रोलॉजर सदर पुलिस के पास रिमांड पर चल रहे हैं। इनकी रिमांड अवधि 8 जुलाई है। आरोपियों के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो चुकी है, उन्हें दबोचने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि एक युवती से तांत्रिक पूजा-पाठ करके उसका भविष्य उज्जवल करने का झांसा देकर करीब 18 लाख की रकम ठगने के आरोप में वासुदेव शास्त्री उर्फ मनीष कुमार, प्रमोद भार्गव, अंकित उर्फ रूद्र शर्मा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था। इन लोगों ने जिन बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई, उसकी डिटेल बैंकों से प्राप्त की जा रही है। 

No comments