Breaking News

भोपाल में खुलेगा जानवरों के लिए ब्लड बैंक, मिलेगा कुत्ते-बिल्ली और बकरी का खून

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पशुओं के लिए ब्लड बैंक खोला जाएगा. सरकारी क्षेत्र का यह दूसरा ब्लड बैंक खुलेगा. इसमें अभी छोटे पशुओं कुत्ते, बिल्ली, बकरी जैसे जानवरों के लिए ब्लड बैंक किए जाएंगे. यह बल्ड बैंक भोपाल के राज्य पशु चिकित्सालय में बनाया जाएगा. जहां  कुत्ते, बिल्ली, बकरी आदि के लिए ब्लड उपलब्ध मिलेगा.
केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय के प्रयास से ब्लड बैंक खोला जा रहा है. इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरी तरह तैयार कर ली गई है. 

No comments