आरजीएचएस में दो और घोटालों का खुलासा, दवाओं के नाम पर बंटे रहे आयुर्वेदिक च्यवनप्राश
राजस्थान में संचालित राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। योजना में अब दो नए खुलासे हुए हैं। पहले मामले में राज्य के 36 दवा स्टोर ने योजना में स्वीकृत नहीं होने के बावजूद केसरी जीवन प्रॉडक्ट आरजीएचएस लाभार्थियों को देकर उनकी बिलिंग कर दी। इनमें विधानसभा और सचिवालय के स्टोर भी शामिल हैं। दूसरा मामला राजधानी के पुरानी बस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ा है।
No comments