फर्जी दस्तावेजों से भूमि हड़पने का आरोप: मृत महिला को बना दिया गवाह
श्रीगंगानगर में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार करके भूमि हड़पने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फर्जी दस्तावेजों में जमीन खरीदने पर जिस महिला को गवाह दर्शाया गया है, उसकी कई वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। दस्तोवजों को जिस नोटरी पब्लिक से तस्दीक करना बताया गया है उसकी भी मौत हो चुकी है।
मुकदमे के अनुसार चक 12 क्यू निवासी रिछपाल सिंह ने रिपोर्ट दी कि चक 23 बी एलडी खाजूवाला में मेरे नाम से कृषि भूमि है। मेरे भाई छिन्द्रपाल ङ्क्षसह ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके इस भूमि को मेरे द्वारा उसे बेचने बताया है।
मुकदमे के अनुसार चक 12 क्यू निवासी रिछपाल सिंह ने रिपोर्ट दी कि चक 23 बी एलडी खाजूवाला में मेरे नाम से कृषि भूमि है। मेरे भाई छिन्द्रपाल ङ्क्षसह ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके इस भूमि को मेरे द्वारा उसे बेचने बताया है।
No comments