Breaking News

हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर के पुल तक पहुंचा घग्घर का पानी

बारिश के चलते घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह पानी सोमवार को हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर के पुल तक पहुंच चुका है।  अधिकारियों का कहना है कि अगर पानी इसी रफ्तार से चलता रहा तो 10 दिनों तक यह अनूपगढ़ तक पहुंच जाएगा।
अभी औटू हैड पर 1000 क्यूसेक से अधिक पानी चल रहा है।   हरियाणा-पंजाब क्षेत्र में बारिश अधिक हुई तो जलस्तर और बढ़ जाएगा। मारकंडा साइड में बादल फटने से जलस्तर बढ़ा है और वहां से दो नदियां भी निकलती हैं, वो पानी इसमें आया है।
इस सीजन का यह पहला पानी आया है। ऐसे में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के किसानों को फायदा होगा। 

No comments