रिटायर्ड कर्नल को हर्बल बीज के नाम पर ठगा, लालच देकर 85 लाख रुपये का लगाया चूना
कैंसर व अवसाद जैसी खतरनाक बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने हर्बल बीजों की खरीद फरोख्त का झांसा देकर साइबर ठगों ने देहरादून के एक कर्नल से 85 लाख रुपये की ठगी कर दी। तहरीर के आधार पर साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
साइबर थाने में दी तहरीर में रिटायर्ड कर्नल सुरजीत सिंह ने बताया कि 12 जून को फेसबुक के माध्यम से उनसे सारा वाल्टर नाम की एक महिला ने संपर्क किया। खुद को यूक्रेन निवासी बताते हुए रायल इंफर्मरी अस्पताल, ब्रिस्टल, यूके में नर्स के रूप में काम करने का दावा किया।
साइबर थाने में दी तहरीर में रिटायर्ड कर्नल सुरजीत सिंह ने बताया कि 12 जून को फेसबुक के माध्यम से उनसे सारा वाल्टर नाम की एक महिला ने संपर्क किया। खुद को यूक्रेन निवासी बताते हुए रायल इंफर्मरी अस्पताल, ब्रिस्टल, यूके में नर्स के रूप में काम करने का दावा किया।
No comments