Breaking News

एमबीएस अस्पताल में संविदाकर्मियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया

कोटा संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल एमबीएस के संविदा कर्मचारियों ने जून माह का वेतन नही मिलने पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। आज तीसरे दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी संविदा कर्मी अपना अपना काम छोड़कर अस्पताल परिसर के हाल में एकत्रित हुए। यहां सभी ने एक साथ ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दिलीप सिंगोर व मंजीत सिंह ने बताया कि सेवा शर्तों में हर माह की 7 तारीख को ठेकेदार द्वारा भुगतान किया जाना होता है परन्तु ठेकेदार द्वारा कुछ कर्मचारियों को भुगतान किया गया है जो गलत है। जिसके चलते आज 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया।

No comments