Breaking News

जयपुर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में ईडी की जांच शुरू

राजस्थान का सबसे बड़ा स्टेडियम विवादो में है. जयपुर के चौंप में बन रहा है  क्रिकेट स्टेडियम. क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में श्वष्ठ की जांच शुरू. टेंडर से लेकर निर्माण तक में कमीशन के खेल की मिली थी शिकायत. ईडी ने केस दर्ज कर शुरू की जांच. डी.वी.प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सहित कई को दिया गया नोटिस. नोटिस देकर मामले में की गई पूछताछ. स्टेडियम निर्माण से जुड़ी कंपनी है डी.वी. प्रोजेक्ट. स्टेडियम निर्माण में महंगी दरों पर टेंडर, इसके बाद भी 10 फीसदी राशि बढ़ाने, अभी तक 185 करोड़ रुपए की अधिक राशि जारी करने की थी शिकायत. 

No comments