एनएच-33 पर बड़ा गैस हादसा : प्रोपलीन टैंकर से हुआ रिसाव, हाईवे सील, इलाके में धारा 144 लागू
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बारीपदा मुख्य मार्ग पर हाईवे से गुजर रहे एक गैस टैंकर से अचानक प्रोपलीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। यह टैंकर एनएच-33 पर चल रहा था और उसमें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील गैस भरी हुई थी।
रिसाव की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने टैंकर के आसपास के 2 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है। एनएच-33 को तत्काल प्रभाव से बंद कर वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया, ताकि कोई भी हादसा न हो सके।
रिसाव की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने टैंकर के आसपास के 2 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया है। एनएच-33 को तत्काल प्रभाव से बंद कर वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया, ताकि कोई भी हादसा न हो सके।
No comments