Breaking News

फिर बढऩे लगा सोने का भाव, एक लाख से बस इतना है दूर

पिछले दिनों सोने की कीमत में राहत देखने को मिली थी। सोने की भाव 97,000 के आसपास था। अब सोने की कीमत में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत फिर से एक लाख के स्तर को छूने को बेताब है। आज बुधवार 30 जुलाई को एमसीएक्स पर सोना 99,311 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1,13,997 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।

No comments