Breaking News

कृषि मंत्री बोले, मेवाड़ विश्वविद्यालय दे रहा फर्जी डिग्रियां

चित्तौडगढ़़ जिले में गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय मंगलवार को कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के निशाने पर आ गया। कृषि मंत्री अपनी टीम ने साथ विश्वविद्यालय पहुंचे और बीकानेर के एक छात्र की ओर से की गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। कृषि मंत्री की टीम ने शिकायतकर्ता छात्र सहित अन्य छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं देखी। बाद में कृषि मंत्री ने मीडिया से कहा कि मेवाड़ विश्वविद्यालय फर्जी तरीके से डिग्रियां दे रहा है। कृषि मंत्री की टीम में शामिल लोगों का दावा है कि विश्वविद्यालय में करीब सौ विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी मिली हैं, जिनमें उत्तर सही लिखे हुए नहीं है।

No comments