Breaking News

हिमालय परिवार ने मदन विहार में लगाए पौधे

श्रीगंगानगर शहर में सामाजिक सेवा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही संस्था हिमालय परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय झींझा के आवास पर हुई बैठक में लिए निर्णय के बाद पर्यावरण अभियान 'मेरा पौधा-राष्ट्र के नामÓ का श्रीगणेश करते हुए मदन विहार में पौध लगाए गए।
बाबा रामदेव मंदिर परिसर तथा चंदन मुनि वाटिका में अर्जुन छाल, कनेर, आंवला, नीम, गुलमोहर,  शीशम, बेलपत्र, जामुन, आम के नए पौधे लगाए गए। 

No comments