Breaking News

कंगना रनोट से महिला बोली-फोटो खिंचाने आई हो क्या

हिमाचल के मंडी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सराज पहुंचीं भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट पर एक महिला भड़क गई। महिला ने कंगना से कहा कि 'अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या, ऐसा थोड़ी होता है 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।Ó
इस पर कंगना ने महिला से कहा- सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे 2 भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता। मैं स्पेशल पैकेज लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।Ó

No comments