सिरसा घग्गर ओटू हेड से राजस्थान पहुंचा पानी:अधिकारी बोले- 10 दिन लगातार पानी चला तो पाकिस्तान पहुंचेगा
बारिश के चलते सिरसा की घग्गर नदी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। सिरसा ओटू हेड से राजस्थान घग्गर में पानी छोड़ दिया गया है। यह पानी राजस्थान के हनुमानगढ जिले में एंट्री कर गया है। कल तक यह पानी हनुमानगढ सीमा से गंगानगर और अनूपगढ सीमा में एंट्री करेगा। इसके बाद पानी सीधे पाकिस्तान जाएगा।
राजस्थान के अधिकारियों के अनुसार, अगर 10 दिनों तक घग्गर में लगातार पानी चला तो पाकिस्तान तक पहुंचेगा।
राजस्थान के अधिकारियों के अनुसार, अगर 10 दिनों तक घग्गर में लगातार पानी चला तो पाकिस्तान तक पहुंचेगा।
No comments