Breaking News

राजस्थान में क्लास 3, 4, 5 की पुस्तकों में खेजड़ली पर पाठ

अब विद्यार्थी वर्ष 1730 में जोधपुर के खेजड़ली गांव में हुई खेजड़ी को बचाने की घटना, पेड़ों की रक्षा के लिए मां अमृतादेवी बिश्नोई के बलिदान और 363 शहीदों की कहानी को किताबों में पढ़ सकेंगे। देशभर के साथ प्रदेश के स्कूलों में पहुंची एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की कक्षा 3, 4 और 5 की पुस्तकों में खेजड़ली बलिदान की गाथा को शामिल किया है। तीनों कक्षाओं की पुस्तक में एक-एक अध्याय में इसे जगह मिली है।

No comments