कोटा में 60 से ज्यादा बकरियों की मौत:वेटनरी डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची
कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के चरण चौकी इलाके में बकरियों की अकाल मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद पशु चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। शुरुआती तौर पर बकरियों के लीवर व लंग्स में खराबी होना सामने आया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के असली कारण सामने आएंगे। बताया जा रहा है कि इलाके एक सप्ताह में 60 से ज्यादा बकरियों की मौत हुई है।
No comments