Breaking News

गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर सवा करोड़ की ठगी: गुजरात की शातिर युवती सूरतगढ़ में गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने गोल्ड इन्वेस्टमेंट में भारी मुनाफे का लालच देकर सवा करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में गुजरात की एक शातिर युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवती की पहचान सोनल रेबारी के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश करने पर ठगी गई राशि की बरामदगी और अन्य संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ के लिए 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस ठगी में सोनल के साथ दो-तीन अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन्होंने सूरतगढ़ के होटल में योगेश से 1 करोड़ रुपये लिए थे। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है और ठगी गई पूरी राशि की बरामदगी के लिए सोनल से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
पुलिस के अनुसार, जैतसर के वार्ड नंबर 5 निवासी योगेश उर्फ  सन्नी सिंधी ने दो महीने पहले सूरतगढ़ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।

No comments