Breaking News

जिला कलक्टर ने सूरतगढ़ में वर्षा जल निकासी और घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया

श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने सूरतगढ़ में वर्षा जल निकासी और घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया और नगर निकाय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय प्री-सुब्रतो कप टूर्नामेंट का शुभारंभ कर खिलाडिय़ों से खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया। 
विद्यालय परिसर में कलाकृतियों का अनावरण और पौधारोपण भी किया गया। इसके पश्चात नंदीशाला में 111 पौधे रोपित करते हुए उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण व उनकी देखभाल की अपील की। घग्घर बहाव क्षेत्र की समीक्षा करते हुए नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और ग्राउंड वाटर रिचार्ज हेतु आवश्यक प्रबंधों पर बल दिया।

No comments