Breaking News

हरियाणा में नेवी के रिटायर अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट - 6 लाख रुपये ठगे

हरियाणा के यमुनानगर जिले में नेवी से सेवानिवृत्त हो चुके जगाधरी के लोहरान मुहल्ला निवासी धर्मपाल को साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उनके खाते में ठगी के रुपये आने का डर दिखाया गया। 24 घंटे तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रख उनसे छह लाख रुपये ठगे गए।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, धर्मपाल के पास सात जुलाई को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस से बताया और कहा कि आपके खाते में ठगी की रकम आई है। आपके विरुद्ध वारंट जारी हुआ है।

No comments