टोंक में भारी बारिश का क़हर, उफान पर बनास नदी, पानी के तेज बहाव में फंसे 17 युवक
टोंक में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. टोड़ारायसिंह उपखंड क्षेत्र के गोलेड़ा गांव में देर रात 17 युवक बनास नदी के पानी के तेज बहाव में फंस गए, जिन्हें उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा की देखरेख में अल सुबह 5 बजे तक कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया. इसके अलावा, स्टेट हाईवे 29 पर पानी के तेज बहाव के चलते ट्रैफिक रुक गया और उनियारा-इंद्रगढ़-बिजोलिया मार्ग पर बने रपटे पर पानी का 4-5 फीट तक तेज बहाव हो रहा है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है.
No comments