हिमाचल के मंडी में बाढ़: मोबाइल नेटवर्क टूटा, 100 गांवों में ब्लैक-आउट
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ में बहे 34 लोग अभी भी लापता हैं। मंडी जिला में 10 जगह बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड में बहे लोगों की तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मंडी के थुनाग, जंजैहली, बगशयाड़, करसोग इत्यादि क्षेत्रों में 30 घंटे से अधिक समय से ब्लैक आउट है। थुनाग व जंजैलही में सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा। इससे प्रशासन को भी नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पा रही।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 24 घंटे में 370 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू या गया। बादल फटने के बाद भारी बारिश से 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गईं।
मंडी के थुनाग, जंजैहली, बगशयाड़, करसोग इत्यादि क्षेत्रों में 30 घंटे से अधिक समय से ब्लैक आउट है। थुनाग व जंजैलही में सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा। इससे प्रशासन को भी नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पा रही।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 24 घंटे में 370 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू या गया। बादल फटने के बाद भारी बारिश से 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गईं।
No comments