Breaking News

ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, अलमारी से 27 तोला सोना और 3 किलो चांदी लेकर गए

जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर मकान से सोने-चांदी के आभूषण और नगद रुपए चुराकर ले गए। इसको लेकर अब थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
थाने में दी रिपोर्ट में श्रवण गहलोत ने बताया- वह नवोड़ा बेरा माता का थान मगरा पूंजला रहता है। उनका दो मंजिला मकान है। 10 जुलाई को वह मकान के दरवाजे बंद कर सो रहे थे। सुबह देखा तो घर के मुख्य दरवाजे का हैंडल टूटा था। अलमारी के ताले टूटे हुए थे, जिसमें से 40 हजार रुपए नगद, 27 तोला वजनी सोने के आभूषण और 3.4 किलो ग्राम चांदी गायब मिली। 

No comments