शहर में अब घटिया निर्माण नहीं चलेगा- विधायक जयदीप बिहाणी
श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी का कहना है कि नगर परिषद और यूआईटी के माध्यम से होने वाले सार्वजनिक कार्यों में घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे निर्माण कार्यों का भुगतान नहीं होगा, जो गारंटी अवधि में या बनाते ही बिखर जाते हैं। ठेकेदार अपने नफे-नुकसान को देखकर ही दोनों निकायों में टेंडर भरे। जिस वार्ड में सड़क या सार्वजनिक निर्माण हो रहा है, वहां के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे निर्माण कार्य को चैक करते रहें। घटिया निर्माण होने पर हमें सूचित करें। उन्होंने कहा कि जवाहर नगर में सिहाग होस्पीटल के पीछे वाली सड़क का निर्माण कार्य अत्यंत घटिया हुआ है। दो पार्षदों से इसकी जांच करने को कहा था। जिन्होंने बताया है कि निर्माण घटिया हुआ है।
No comments