Breaking News

उत्पादन ज्यादा होने से आलू हुआ सस्ता, पंजाब से हो रही आवक

मानसूनी सीजन में इन दिनों आलू काफी सस्ता हो गया है। अधिक मात्रा में स्टॉक होने की वजह से इसके भाव कम हो गए हैं। श्रीगंगानगर सब्जी मंडी में इन दिनों आलू पंजाब के जालंधर, मोगा और रामपुराफूल क्षेत्र से आ रहा है। 
स्थानीय आलू की आवक आज से दो माह पहले ही बंद हो गई थी। अगर भाव की बात करें तो आलू आज 7 से 10 रुपए प्रति किलो के भाव से बिका है। वहीं रेड आलू 12 से 12.30 रुपए प्रति किलो के भाव से बिका। 

No comments