लूटपाट करने के आरोपियों की जेल में होगी शिनाख्त परेड
श्रीगंगानगर शहर में पहले के ब्लॉक और फिर पूजा कॉलोनी में हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले तीनों युवकों को सदर पुलिस ने फिलहाल आम्र्स एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों को सदर पुलिस अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भिजावायेगी। तीनों आरोपियों की जेल में शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। ऐसे में फिलहाल पुलिस आम्र्स एक्ट के मुकदमे में बाद में रिमांड दरयाफ्त करके जांच पड़ताल करेगी।
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि पूजा कॉलोनी में हथियारों की नोक पर महिलाओं से हुई लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

No comments