Breaking News

लूटपाट करने के आरोपियों की जेल में होगी शिनाख्त परेड


श्रीगंगानगर शहर में पहले के ब्लॉक और फिर पूजा कॉलोनी में हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले तीनों युवकों को सदर पुलिस ने फिलहाल आम्र्स एक्ट के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। तीनों युवकों को सदर पुलिस अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भिजावायेगी। तीनों आरोपियों की जेल में शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। ऐसे में फिलहाल पुलिस आम्र्स एक्ट के मुकदमे में बाद में रिमांड दरयाफ्त करके जांच पड़ताल करेगी। 
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि पूजा कॉलोनी में हथियारों की नोक पर महिलाओं से हुई लूट की वारदात का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

No comments