आढ़त व्यापारी से रंगदारी वसूलने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
सादुलशहर के नई धानमंडी की फर्म भवानी ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी मित्रसेन जाट निवासी मन्नीवाली से रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने व्यापारी मित्रसेन जाट से एक लाख 75 हजार रुपए रंगदारी वसूलने व दो लाख रुपए और वसूलने के लिए जान से मारने की धमकी देने के मामले में गांव खैरूवाला निवासी फिरोज खान पुत्र इकबाल खान, बुधसिंहवाला निवासी पंकज सिहाग पुत्र पे्रम कुमार सिहाग व दिवांशु पुत्र सुधीर कुमार सादुलशहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments