घग्घर नदी के तटबंधों की निगरानी के लिए नियुक्त किए अधिकारी-कर्मचारी
मानसून में संभावित अत्यधिक वर्षा और घग्घर नदी में पानी की अधिक आवक की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने टिब्बी क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हंै। नदी तटबंधों की सुरक्षा और निगरानी के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
घग्घर के टिब्बी क्षेत्र को 11 कार्यखंडों में विभाजित करते हुए प्रत्येक खंड में 3-3 कार्मिकों को तैनात किया गया है। ये कार्मिक जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग हनुमानगढ़ से समन्वय स्थापित कर तटबंधों की सतत निगरानी करेंगे। किसी भी कमजोर तटबंध की पहचान कर वहां समय रहते मिट्टी डालकर मजबूती प्रदान की जाएगी।
घग्घर के टिब्बी क्षेत्र को 11 कार्यखंडों में विभाजित करते हुए प्रत्येक खंड में 3-3 कार्मिकों को तैनात किया गया है। ये कार्मिक जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग हनुमानगढ़ से समन्वय स्थापित कर तटबंधों की सतत निगरानी करेंगे। किसी भी कमजोर तटबंध की पहचान कर वहां समय रहते मिट्टी डालकर मजबूती प्रदान की जाएगी।
No comments