फेसबुक पर बड़ा एक्शन! डिलीट किए 1 करोड़ अकाउंट्स
साल 2025 के पहले छह महीनों में मेटा ने फेसबुक से करीब 1 करोड़ फेक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है. ये कदम कंपनी ने स्पैमी और नकली कंटेंट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत उठाया है. मेटा का कहना है कि वो फेसबुक फीड को ज्यादा रियल और यूजफुल बनाना चाहता है, ताकि यूजर्स को असली और काम का कंटेंट मिले, न कि बॉट्स या एआई से बने फर्जी वीडियो और पोस्ट.

No comments