जयपुर में धंसी मेट्रो के पिलर नंबर 148 के पास की सड़क
जयपुर नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर जनता की जान पर भारी पड़ती नजर आई. रेलवे स्टेशन मेट्रो के पिलर नंबर 148 के पास सड़क धंसने से गड्डा हो गया. निगम हैरिटेज के प्रोजेक्ट शाखा के इंजनियरों की लापरवाही के कारण 600 एमएम की सीवर लाइन टूटने से सडक अचानक भरभराकर बैठ गई. देखते ही देखते वहां तीन अलग अलग गड्डे हो गए, जो गंदे पानी से लबालब भर गया.
No comments