Breaking News

पोकरण में बेखौफ बदमाशों का तांडव, होटल पर हमला कर लूट का प्रयास

जैसलमेर जिले के पोकरण शहर में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ बदमाशों ने सोमवार देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जोधपुर सड़क मार्ग पर स्थित एक होटल पर दो वाहनों में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया।
बता दें कि बदमाशों के हाथों में सरिए और धारदार हथियार थे। उन्होंने होटल के बाहर लगे कांच, साइनबोर्ड और अंदर रखे सामान को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। इस दौरान बदमाशों ने होटल में लूट की भी कोशिश की और स्टॉफ के साथ मारपीट का प्रयास किया।

No comments