Breaking News

बीवी को गिफ्ट में दिया 50,000 का फोन! डिब्बा खोलते ही पुलिस ने पकड़ा

कोलकाता के एक वकील ने अपनी पत्नी के लिए उपहार के रूप में एक मोबाइल फोन खरीदा, लेकिन यह फोन अब उनके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.
सॉल्ट लेक में रहने वाले एक वकील ने फरवरी में मिशन रो एक्सटेंशन के एक स्टोर से 49,000 रुपये में एक मोबाइल फोन खरीदा. वकील ने बताया कि फोन पूरी तरह सील पैक था और इसके साथ जीएसटी बिल भी मिला. लेकिन कुछ दिनों बाद जब उनकी पत्नी ने फोन इस्तेमाल करना शुरू किया, तो गुजरात पुलिस उनके घर पहुंची. पुलिस ने बताया कि इस फोन का इस्तेमाल पहले साइबर अपराध में हुआ था.

No comments