Breaking News

विमान पर मधुमक्खियों का हमला

इंडिगो की जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ घटनाक्रम. फ्लाइट सूरत से आ रही थी जयपुर. सूरत एयरपोर्ट से शाम 4:20 बजे फ्लाइट हो रही थी रवाना. तभी विमान पर आया मधुमक्खियों का झुंड. विमान के लगेज वाले गेट पर मधुमक्खियों ने किया हमला. झुंड के चलते लगेज चढ़ाने का कार्य हुआ बंद. वहीं यात्रियों की बोर्डिंग भी हुई प्रभावित. पहले धुंआ करके मधुमक्खियों को हटाने का हुआ प्रयास, फिर फायर ब्रिगेड की तेज बौछार से हटाया गया.

No comments