बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर ट्रेफिक शुरू, 1368 करोड़ की लागत से बना 67 किमी लंबा एक्सप्रेसवे
जयपुर को दिल्ली से जोडऩे वाले 67 किमी लंबे बांदीकुई-जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर ट्रेफिक का ट्रायल रन शुरु कर दिया गया है। बुधवार सुबह 8 बजे दौसा जिले के भेडोली और खुरी गांव स्थित इंटरचेंज से वाहनों की एंट्री शुरू की गई। जहां नेशनल हाइवे प्राधिकरण और निर्माण कंपनी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। ट्रायल रन के दौरान आवाजाही करने वाले वाहनों से फिलहाल टोल नहीं लिया जाएगा। ऐसे में इस लिंक एक्सप्रेसवे के शुरु होने से जयपुर से दिल्ली का सफर तीन घंटे में किया जा सकेगा।
No comments