हेरोइन व नगदी सहित युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के नोहर पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को हेरोइन व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ईश्वरानंद ने बताया कि वार्ड नम्बर 28 नोहर निवासी 28 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र सत्यनारायण स्वामी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 6.5 ग्राम हेरोइन व नशीले पदार्थ की बिक्री से अर्जित दस हजार 500 रुपए की नगदी बरामद की। आरोपी युवक के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच फेफाना पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।
No comments