Breaking News

जयपुर को बीसलपुर से बड़ी सौगात, खत्म होगा पेयजल संकट

मानसून में इस बार जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में पानी की बंपर आवक हो रही है और डेम अब छलकने के बेहद करीब पहुंच गया है। वहीं अब जयपुर शहर की करीब 50 करोड़ की आबादी को अब अगले 15 साल तक पेयजल संकट से बड़ी राहत मिलने वाली है। राजस्थान सरकार ने बीसलपुर डेम से जयपुर तक एक नई पाइप लाइन बिछाने की कार्य योजना को मंजूरी दी है। प्रोजेक्ट पर करीब 1886 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। 

No comments