Breaking News

क्रिप्टो एक्सचेंज हैकर्स ने उड़ाए 4.4 करोड़ डॉलर

भारत के प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स को हाल ही में एक बड़े साइबर हमले का सामना करना पड़ा, जिसमें कंपनी को लगभग 4.4 करोड़ डॉलर (करीब 370 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ है। हालांकि, कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि ग्राहकों के फंड पूरी तरह सुरक्षित हैं और नुकसान की भरपाई अपने फंड से की जाएगी।
कॉइनडीसीएक्स के को-फाउंडर्स नीरज खंडेलवाल और सुमित गुप्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साइबर हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह एक सेक्योरिटी ब्रेच था लेकिन इसका असर ग्राहकों की होल्डिंग्स पर नहीं पड़ा है। 

No comments