नागौर के थांवला में 2 मंदिरों का सवेर्:इंडियन कल्चर फंड और हैरिटेज फाउंडेशन की टीम पहुंची
नागौर के थांवला गांव में भारतीय सांस्कृतिक निधि अध्याय नागौर और सेव अवर हैरिटेज फाउंडेशन के एक्सपट्र्स की टीम पहुंची। टीम के विशेषज्ञ सदस्यों ने थांवला गांव में चारभुजानाथ मंदिर व प्राचीन शिव मंदिर का गहन सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण दल में भारतीय सांस्कृतिक निधि नागौर के संयोजक हिम्मतसिंह राठौड़, सह संयोजक नरेंद्रसिंह जसनगर, सेव अवर फाउंडेशन के संस्थापक-संयोजक अरिहंतसिंह शेखावत, एक्सपर्ट मेंबर महिपालसिंह गुडिय़ा, राजेंद्र मीणा, अमरसिंह गौड़ शामिल थे।
No comments