हरी मिर्ची के दाम हुए और तीखे
जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना में आज हरी मिर्च के भाव ऊपर चढ़कर और तीखे हो गए। आज मंडी में बारीक हरी मिर्च 80 से 85 रुपए प्रति किलो थोक में बिकी। वहीं नार्मल हरी मिर्च 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिकी। इसके अलावा टमाटर के दाम 33 रुपए, फूल गोभी 40 रुपए, करेला 50 रुपए, शिमला मिर्च 75 रुपए तक बिकी।
No comments