मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कल बीकानेर दौरा:गुसाईंसर बड़ा में संबल अभियान के दौरान ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल मंगलवार को बीकानेर के गुसाईंसर बड़ा गांव में आएंगे। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत चल रहे शिविर में हिस्सा लेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री करीब दो घंटे तक बीकानेर में रह सकते हैं। मुख्यमंत्री तीन बजे सीधे गुंसाईसर बड़ा गांव पहुंचेंगे और वहीं से एक घंटे बाद वापस जयपुर जाएंगे।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से शिविर के साथ ही अनेक विकास कार्यों की रिपोर्ट भी ले सकते हैं। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से शिविर के साथ ही अनेक विकास कार्यों की रिपोर्ट भी ले सकते हैं। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं।
No comments