Breaking News

भीलवाड़ा यूआईटी की फाइलों का अब रहेगा कंप्यूटर में रिकार्ड

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की प्रत्येक आवासीय व व्यवसायिक क्षेेत्र के भूखंड व आवास का पूरा चि_ा कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक योजना क्षेत्र की फाइलों के साथ ही उसके प्रत्येक दस्तावेज व विभागीय कार्रवाई का पूरा हिसाब-किताब होगा। ऐसे में अब न्यास में फाइलों को गायब करने, कांटछांट या फिर दस्तावेज हटाने की कोशिश भी हुई तो कम्प्यूटर हकीकत बयां कर देगा। नगर विकास न्यास ने डिजिटलीकरण की तरफ बड़ा कदम उठाया है। 

No comments