झुंझुनूं में काजू-बादाम सहित 86 खाद्य नमूने जांच में फेल, सेहत से हो रहा खिलवाड़
खाने की थाली में दिखने वाले बादाम और काजू अब सेहत के दुश्मन भी बनते जा रहे हैं। ये वही मेवे हैं जिन्हें हम पोषण और ताकत के लिए खाते हैं, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी की डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन झुंझुनूं जिले में हुई जांचों ने जो सच्चाई उजागर की है, वह चौंकाने वाली है। चमकदार दिखने वाले काजू-बादाम सिर्फ बाहरी आकर्षण में चमकते हैं, लेकिन अंदर से ये स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकते हैं।
चिकित्सा विभाग की जांच में सामने आया है कि इस साल अब तक लिए गए 320 खाद्य नमूनों में से 86 नमूने फेल हो गए हैं।
चिकित्सा विभाग की जांच में सामने आया है कि इस साल अब तक लिए गए 320 खाद्य नमूनों में से 86 नमूने फेल हो गए हैं।
No comments