Breaking News

ईमित्र कियोस्कों के सुचारू संचालन को लेकर बैठक

श्रीगंगानगर जिले में ईमित्र परियोजना में कार्यरत ईमित्र कियोस्कों के सुचारू संचालन को लेकर आज जिला कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला समन्वयकों के साथ बैठक हुई। 
इस बैठक में एनएफएसए के ईमित्र पर बकाया आवेदनों की प्रगति व ईमित्रा प्लस मशीनों पर ट्रांजेक्शन की समीक्षा की। साथ ही जिले एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में ईमित्र कियोस्क शुरू करने व डिफाल्टर पर कार्यवाही करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

No comments