ईमित्र कियोस्कों के सुचारू संचालन को लेकर बैठक
श्रीगंगानगर जिले में ईमित्र परियोजना में कार्यरत ईमित्र कियोस्कों के सुचारू संचालन को लेकर आज जिला कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला समन्वयकों के साथ बैठक हुई।
इस बैठक में एनएफएसए के ईमित्र पर बकाया आवेदनों की प्रगति व ईमित्रा प्लस मशीनों पर ट्रांजेक्शन की समीक्षा की। साथ ही जिले एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में ईमित्र कियोस्क शुरू करने व डिफाल्टर पर कार्यवाही करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
इस बैठक में एनएफएसए के ईमित्र पर बकाया आवेदनों की प्रगति व ईमित्रा प्लस मशीनों पर ट्रांजेक्शन की समीक्षा की। साथ ही जिले एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में ईमित्र कियोस्क शुरू करने व डिफाल्टर पर कार्यवाही करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
No comments