Breaking News

श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में कौताही बर्दाश्त नहीं : जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर में श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय एवं मोनिटरिंग समिति की बैठक आज जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करने को कह तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य सरकार की महत्ती योजना है। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों  से श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालगढ जाटान, पंचायत समिति सादुलशहर में नई अन्नपूर्णा रसोई शुरू करने तथा इसके संचालन के लिए अनुशंषा कर राज्य स्तर पर भेजने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। 

No comments